संकुल केंद्र हरदीभाठा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी - माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला हरदीभाटा में सामूहिक शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को अतिथि द्वारा तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया बच्चों को अतिथि द्वारा निशुल्क गणेश एवं पाठ्य पुस्तक दी गई सभी बच्चों को खीर पुरी खिलाकर प्रतिदिन स्कूल आने का प्रेरणा दिया गया,मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत हरदीभाठा श्री मुनेंद्र ध्रुव एवं अध्यक्ष शाला विकास समिति श्री हीरालाल ध्रुव एवं श्री कन्हैया लहरे ने कहा की ज्ञान ही वह सीढ़ी है जो हमें शिखर तक ले जाती है। ज्ञान से ही श्रेष्ठ संस्कार मिलते हैं और संस्कारवान व्यक्ति ही एक अच्छे समाज का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर संकुल केंद्र समन्वयक लोमश प्रसाद साहू ने सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों पालकों का अभिनंदन करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय की समस्त गतिविधियों में पालकों से सहभागिता के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्रों के पालक गण उपस्थित रहे,बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधान पाठक श्री नंदलाल कश्यप, रोहित लहरे , शिक्षक श्रीमतीअंजना बैंस,सुश्री प्रतिभा देहारी,ममता सिहशार ,श्रद्धा गोस्वामी,राखी ध्रुव , रमशिला सोरी,आरती निषाद,अनुपा निषाद,सुलोचना,त्रिवेणी, सुभद्रा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

