प्रा.शा कोरमुड़पारा में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया
बच्चों का मुंह मीठा कराके पाठ्य पुस्तक और निशुल्क गणवेश प्रदान किया गया..
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश के पश्चात 26 जून को प्राथमिक शाला कोरमुडपारा में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया,आमंत्रित अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना की तत्पश्चात नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर एवं मुंह मीठा करवाकर उनका स्वागत किया, इसके बाद उन्हें पाठ्य पुस्तक और निशुल्क गणवेश भी प्रदान किया गया,प्रधान पाठक एस पी ग्वाले और सहा शि रोहित कुमार साहू ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया । इसके बाद बारी बारी से सभी कक्षाओं के बच्चों को पाठ्य पुस्तक और निशुल्क गणवेश प्रदान किया गया,सभी बच्चे नई पुस्तकें और गणवेश पाकर बहुत खुश हुए, कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया गया,आज शाला को ही रसोइया राखी सोनी और आशबती ध्रुव ने स्व प्रेरित होकर बच्चों को न्यौता भोजन के रूप में खीर पूड़ी का वितरण किया,बच्चों के साथ साथ अतिथियों ने भी न्यौता भोजन का आनंद लिया,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सांकरा के सभापति डिकेश सिन्हा वार्ड पंच हेमलाल ध्रुव और फुलेश्वरी ध्रुव के अलावा एसएमसी अध्यक्ष माखन लाल साहू सदस्य ईश्वरी मरकाम सुरजा बाई निर्मलकर सोहद्रा बाई मानिकपुरी शकुंतला मत्स्यपाल दागेश्वर साहू स्व सहायता समूह अध्यक्ष समारी बाई पटेल के साथ साथ मुहल्ले की माताएं और गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक एस पी ग्वाले ने किया और उन्होंने बच्चों के साथ साथ उनके पालकों को भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए ध्यान देने तथा उन्हें प्रतिदिन शाला भेजने हेतु प्रेरित किया गया । पालकों को स्वयं भी शाला में आकर बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधार करने हेतु प्रयास करने की भी समझाइश दी गई, अंत में प्रधान पाठक एस पी ग्वाले ने सभी आमंत्रित अतिथियों को उनके उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।

