घुरावड़ में लगने वाली मवेशी बाजार को बंद कराने हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन,

 घुरावड़ में लगने वाली मवेशी बाजार को बंद कराने हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन,

बाजार के आड़ में हो रही है पशु तस्करी पर तत्काल रोक लगाई जाए 


उत्तम साहू 

नगरी/ आदिवासी विकास खंड नगरी के अंतिम छोर के गांव घुरावड़ में मवेशी बाजार लगाया जाता है, इस गांव की सीमा कांकेर और बस्तर जिले के साथ ही उड़ीसा से जुड़ा हुआ है बाजार में उड़ीसा के व्यापारियों के द्वारा पशुओं की तस्करी व्यापक पैमाने पर किया जाता है,पशु पालकों और पशु प्रेमियों के लिए यह दुखद प्रसंग है। अनुपयोगी और बूढ़े हो चुके गाय, बैल, बछड़े और इसी प्रकार भैंस,भैंसे आदि की तस्करी कर उड़ीसा के बूचड़ खाने भेजे जाते हैं,फिर कसाइयों के हवाले किए जाने की खबरें आती रहती हैं। इसी कारण चोरी-छिपे इनको दूरस्थ इलाकों से लाकर हत्या कर दी जाती है। यह घृणित कार्य होने के बावजूद गौ हत्या को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है। पशु हत्या हालांकि प्रतिबंधित है, फिर भी कुछ लोग इसमें लगे हुए हैं। प्रशासन के द्वारा इस मुद्दे पर कार्यवाही नहीं करेगी तो हिंदू संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है,

हिंदु संघठन‌ से जुड़े शिव शंकर सोनबोइर,संत कोठारी, तुलसीराम साहू, प्रशांत साहू, एस कुमार साहू, नीलू छेदैहा,सहित संगठन के लोगों ने बताया कि पशु तस्कर पशु व्यवसायी बन कर मवेशी की खरीद- फरोख्त करते हैं और इसके आड़ में पशु तस्करी को अंजाम देते हैं। हाट बाजार से मवेशी खरीद कर तस्कर उसे पड़ोसी देश नेपाल और बंगलादेश भेजते हैं। कभी कभार तस्कर लपेटे में आते हैं अन्यथा इनका धंधा निर्बाध चलता रहता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !