शिक्षक एक प्रकाश स्तंभ के समान होता है जिसकी रोशनी से बच्चे जगमगाते हैं.. ब्रह्मा कुमारी भावना बहन
बीआरसी नगरी में चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण में ब्रह्मकुमारी बहनों ने दिया मोटिवेशनल स्पीच
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ ब्रह्माकुमारीज बहनों द्वारा बी.आर.सी. भवन नगरी में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को मोटिवेशनल स्पीच दिया गया। उक्त अवसर पर डी.आर.जी. श्री कैलाश सोन जी, श्री प्रफुल्ल सिंह जी, श्री देव सिंह मारकोले जी तथा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन, ब्रह्माकुमारी मुलेश्वरी बहन सहित विकासखंड के लगभग 60 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । सर्वप्रथम परम् शिक्षक परमात्मा को याद किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा ब्रह्माकुमारी बहनों का अभिवादन किया गया । उसके बाद राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के प्रति शुभकामनाएं जाहिर करते हुए कहा शिक्षक एक प्रकाश स्तंभ के समान होता है जिसकी रोशनी से बच्चे जगमगाते हैं शिक्षक अपना अमूल्य समय देकर बच्चों के जीवन को संवारते हैं उन्हें ज्ञान और गुणों से सुसज्जित करते हैं शिक्षक बच्चों को न केवल शिक्षा प्रदान करता है वरन् एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा भी देता है । शिक्षक में बच्चों के भविष्य निर्माण करने की अथाह क्षमता विद्यमान होती है शिक्षक उस नींव की भांति होता है जिस पर विद्यार्थी का सफलता रूपी महल खड़ा होता है। हर व्यक्ति भली भांति जानता है कि उसकी सफलता पर एक शिक्षक का कितना बड़ा योगदान रहा है।
शिक्षक एक महत्वपूर्ण तथा सम्मानीय पद पर आसीन होता है जब एक माता-पिता बच्चों को शिक्षक के हाथों सौंपता है तब उनकी बहुत सारी आशाएं तथा अपेक्षाएं शिक्षक के प्रति होती है जिस पर खरा उतरना आप सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण दायित्व होना चाहिए। सभी शिक्षकों को बच्चों के साथ मित्रवत् व्यवहार करना चाहिए तभी बच्चे अपनी कठिनाइयों को आपके समक्ष रख पाएंगे। स्कूलों में बच्चों के लिए एक खुशनुमा माहौल की रचना करें ताकि बच्चे उसमें बड़ी प्रसन्नता पूर्वक शिक्षा ग्रहण कर सकें। स्कूलों में अधिक से अधिक फूल पौधे का रोपण करें ताकि बच्चे प्रकृति से जुड़कर रहें। उन्होंने आगे कहा आप बच्चों को उपयोगी व प्रभावी शिक्षण तभी दे पाएंगे जब आप स्वयं मानसिक रूप से सशक्त तथा आपका मनोबल ऊंचा होगा इसके लिए मेडिटेशन एक बेहतर विकल्प है आप सभी मेडिटेशन व राजयोग के माध्यम से परमात्मा से सारी शक्तियां प्राप्त कर सकते हैं अंत में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील किया की मेडिटेशन एवं राजयोग की शिक्षा प्राप्ति हेतु ब्रह्माकुमारी राजऋषि भवन नगरी में अवश्य पधारें। तत्पश्चात् ब्रह्माकुमारी मुलेश्वरी बहन ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को राजयोग का अभ्यास कराया।

