पंचायत की भुमि पर बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास...सरपंच एवं ग्रामवासियों ने थाने में की शिकायत
निर्माणाधीन पंचायत भवन में विघ्न उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग
मामला मगरलोड विकास खंड के ग्राम पंचायत अरौद का
एक अकेला सब पर भारी, कहावत हो रही है चरितार्थ प्रशासन को इस मामले पर गंभीरता से संज्ञान में लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए, अन्यथा गांव की शांति व्यवस्था भंग होने के साथ अप्रिय स्थिति निर्मित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता,
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ मगरलोड- सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने महिला सशक्तिकरण की बड़ी बड़ी बातें होती हैं महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने ग्राम पंचायतो में 50% आरक्षण दिया है, इस आरक्षण के जरिए सरपंच के पद पर आसीन हो कर महिलाएं पंचायत के कामकाज को बखूबी निर्वहन कर रही है, कहने को तो पंचायतीराज अधिनियम में सरपंच को व्यापक अधिकार दिया गया है, लेकिन यह अधिकार फाईलों तक सीमित है, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है,
उल्लेखनीय है कि पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत में ग्रामसभा का निर्णय सर्वोपरि माना गया है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि विशेष ग्राम सभा के प्रस्ताव को दरकिनार किया जा रहा है,ग्राम पंचायत अरौद की महिला सरपंच श्रीमती रुखमणी साहू पंचायत के अस्तित्व को बचाए रखने की लड़ाई लड़ रही है विडंबना देखिए कि प्रशासन इस मुद्दे पर खामोश है,
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत अरौद में नवीन ग्राम पंचायत भवन के लिए 18 लाख 34 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है जिसके बाद पंचायत के द्वारा भवन निर्माण की शुरुआत किया गया इस बीच ग्राम के ही रिखीराम साहू, महेंद्र कुमार पिता रामजी साहू ने दबंगई पूर्वक निर्माणधीन भुमि को अपना बताया और विवाद करने लगा, जबकि पूर्व में हल्का पटवारी से स्थल जांच प्रतिवेदन लिया गया है जिसमें खसरा नंबर 637 रकबा 0.40 हेक्टेयर शासकीय भूमि है, इसी भुमि के 18.40 X 10.50 =193 वर्ग मीटर में नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए कालम गड्ढा खोदाई किया गया है, जिसे उक्त व्यक्तियों ने दबंगई पूर्वक अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा कर कालम गढ्ढा को पाट दिया है,जबकि उक्त भूमि मगरलोड तहसीलदार और जनपद सीईओ द्वारा प्रस्तावित और आदेशित भूमि है, इसके बाद भी शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की दूसरी बार कोशिश किया गया,
दबंगों के खिलाफ मगरलोड थाना में लिखित शिकायत
इसके बाद पंच सरपंच के साथ ग्रामवासीयों ने मगरलोड थाना पहुंच कर टी.आई से मुलाकात किया और पंचायत के कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग किए हैं, इस दौरान ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष डोमन लाल साहू, सरपंच रुखमणी साहू,पुरुषोत्तम साहू, हुलास राम साहू हीराराम साहू अश्वनी सार्वा, कलीराम साहू, भागी विश्वकर्मा किशन साहू, धन्नू साहू, उमेश साहू, गुलाब साहू, बंसी साहू, उत्तम साहू, कौशल साहू, देवनारायण साहू,राधेश्याम साहू, सुकदेव साहू, रवि साहू,मदनलाल साहू,कमलेश साहू, हितेंद्र साहू, टीकम यादव, कमलेश साहू, विकास साहू, श्रीमती सुमन चंद्राकर, किरण साहू,पंच पुष्पा साहू, लता साहू, रिद्धि साहू, उमाबाई साहू, ललिता, ग्वालिन यादव,रेखा साहू उपस्थित थे, लेकिन अभी तक उक्त व्यक्तियों के उपर कोई कार्रवाई नहीं किया गया है,