नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम करका पहुंची विधायक अंबिका मरकाम.. ग्राम वासियों ने किया जोशीला स्वागत
छेत्र में तीन दिन पूर्व हुई पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है,
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने पगडण्डी रास्ते नदी नाले उबड खाबड़ रास्तो से पैदल चलकर,अति संवेदनशील रिसगांव के ग्राम करका पहुंची, जहां ग्राम वासियों के द्वारा बाजे गाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया गया, स्वागत सत्कार के पश्चात विधायक ने करका मे बनाए गए नवीन स्कूल के लोकार्पण की,
बता दें यह ग्राम धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, आज तक इस ग्राम मे कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं पहुंचे हैं, अजादी के बाद इस गांव मे पहली बार विधायक अंबिका मरकाम पहुंची है,गौरतलब है कि अभी तीन दिन पहले रविवार को करका से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर आमझर ग्राम मे पुलिस नक्सली मुठभेड हुआ था, मुठभेड़ में पांच लाख के ईनामी नक्सली का एनकाउंटर भी हुआ है, इसके कारण नेता और अधिकारी यहां जाने से परहेज करते है,
वही ग्रामीण परंपरा के अनुसार विधायक ने देवी देवता के स्थान मे पूजा अर्चना कर गांव मे सुख शाति और समृद्धि के लिये प्रार्थना कर के देव गुड़ी के लिये भूमिपूजन की, इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो कर कहा की आम जनता अपनी कोई भी समास्या नि:संकोच बताएं आपके सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्र के जनता ने मुझे विधायक चुना है इसलिये चाहे नक्सल गढ हो या पहुंचविहीन ग्राम मुझे जाने से कोई नही रोक सकता,ग्रामीणो की मांग पर विधायक ने तत्काल गांव मे देव गुडी बनाने की घोषणा की व भूमि पूजन भी किया व गांव मे सीसी सडक,पक्की नाली, सहित गांव की हर छोटी बड़ी समस्याओ का निदान करने की बात कही,इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण लाल साहू सचिन भंसाली रवि ठाकुर, भानेंद्र ठाकुर सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे

