विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बच्चों ने लिया पेड-पौधों को संरक्षित करने का संकल्प

 

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बच्चों ने लिया पेड-पौधों को संरक्षित करने का संकल्प 

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के साथ स्कूली बच्चों ने मचान हट और नेचर ट्रेल का किया भ्रमण


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी 05 जून 2024/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज प्राथमिक स्कूल गंगरेल के बच्चों ने कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी और सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव और वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्णा जाधव के साथ गंगरेल स्थित मचान हट और नेचर ट्रेल का भ्रमण किया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत धमतरी श्री दीपक ठाकुर सहित प्रशिक्षु आईएफएस, संयुक्त वनमंडलाधिकारी धमतरी, वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी के श्री गोपी साहू, श्री अमन एवं वन प्रबंधन समिति मरादेव, गंगरेल के सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने बच्चों से रू-ब-रू चर्चा की और जंगल, जीव-जन्तु तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में पूछा तथा बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर बच्चों ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, अधिक से अधिक पौधे लगाने, अपने आसपास सफाई बनाए रखने की बात कही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !