यातायात पुलिस द्वारा सदर मार्ग में पैदल पेट्रोलिंग कर किया गया यातायात व्यवस्थित
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 42 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 21100/- रू किया गया समन शुल्क की वसूल
उत्तम साहू
बिना लायसेंस मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर चलने वाले 02 वाहन चालकों पर माननीय न्यायालय द्वारा लगाया 18000/-- रूपये अर्थदण्ड
धमतरी/ उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा शहर के सदर मार्ग में सुव्यवस्थित यातायात बनाये जाने हेतु हमराह स्टॉफ के घड़ी चौक से रामबाग तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्थित किया गया। सामान रोड में निकालकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को सामान अंदर करवाया गया, बेतरतीब एवं नो पार्किंग में खड़े 06 वाहनों पर कार्यवाही कर पार्किंग में वाहन खड़े करने समझाईश दिया गया।इसी क्रम में बिना लायसेंस एवं मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए इस्तगाशा माननीय न्यायालय पेश किया माननीय न्यायालय द्वारा वाहन चालकों पर कमशः 6000/- एवं 12000/ रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। यह कार्यवाही निरंतर चलता रहेगा।
यातायात पुलिस आमजनों एवं वाहन चालकों से अपील करती है कि बिना लायसेंस, मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चालन न करें, तीन सवारी, रांग साईड वाहन न चलावें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।