पर्यावरण बचाने शपथ लेकर रैली निकाल कर जागरूता अभियान चलाया गया

 पर्यावरण बचाने शपथ लेकर रैली निकाल कर जागरूता अभियान चलाया गया 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ पर्यावरण दिवस के अवसर पर धमतरी कलेक्टर नम्रता गाँधी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी विमल साहू के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत ठेन्ही,ग्राम पंचायत बेलर बाहरा में पर्यावरण दिवस मनाया गया,जिसमे अमृत सरोवर तालाब सहित ग्राम के मोहले में स्वच्छता अभियान चलाया गया,इस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें पर्यावरण बचाने लोगों को प्रेरित किया गया 

जल ही जीवन है बचाओ जल तो बचेगा कल

आज तुम जल बचाओ कल वह तुम्हे बचायेगा

कल नहीं आज करो जल जागरूकता कि बात करो,

 ऐसे नारे के साथ अभियान आयोजित कर लोगो को जल संचयन एवं सवर्धन के लिये जागरूक किया गया,एवं प्रत्येक ब्यक्ति को पौधा लगाने के संकल्प के साथ शपथ दिलाई गई, इस दौरान अमृत सरोवर में वृहद रूप ग्रामवासी जनप्रतिनिधि सरपंच पंच प्रशिक्षत मनरेगा मेंट मितानिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्व सहयता समूह के महिलाये, राशन दुकान सेल्समेन सभी का जन सहयोग रहा, हेंड पंप के पास सोकता गड्ढा पौधा रोपन एवं साफ सफाई किया गया, इस अवसर पर श्रीधन सोम सरपंच ठेन्ही, कलेसवरी मांझी सरपंच बेलर बाहरा डीके यादव प्रदेश अध्यक्ष, प्रशिक्षत मनरेगा मेंट संघ छ. ग. नरेश मांझी असकरण नाग, महेश ठाकुर, जीवन लाल ओटी शीतल भंडारी फरस ध्रुव नंदलाल कुलदीप,ईस्वरी बाई पंच जनपद तकनीकी सहायक आकाश राव पाटिल, बेयर फुट तकनीकी सहायक रुपेश ध्रुव रोजगार सहायक विशाल मरकाम सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !