ब्रह्मा कुमारीज के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित

0

 ब्रह्मा कुमारीज के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित

बेलरगांव के मानस रंगमंच में कराया गया योग अभ्यास 


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/बेलरगांव-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बेलरगांव एवं हायर सेकेंड्री स्कूल बेलरगांव के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मानस रंगमंच बेलर गांव में किया गया जिसमें धमतरी जिला से ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्य संचालिका आदरणीय राज योगिनी सरिता दीदी जी,बीके भावना दीदी (ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र नगरी) बीके साधना बहन (ब्रह्माकुमारी बेलरगांव) बीके मूलेस्वरी बहन ,अथिति के रूप में उपस्थित रहे आदरणीय श्रीमती दिनेश्वरी नेताम (जनपद अध्यक्ष नगरी)आदरणीय भ्राता हुमित लिमजा जी,(जनपद उपाध्यक्ष नगरी)भ्राता उमेन्द्र मरकाम जी(सरपंच बेलरगांव) ,भ्राता अकबर कश्यप जी (भाजपा मंडल अध्यक्ष बेलरगांव),रामकुमार देवांगन प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बेलरगांव,पुखराज कश्यप(उपसरपंच बेलरगाव) , भ्राता रामदयाल पालेसवार (रिटायर्ड सीईओ), नीलांबर साहू (अध्यक्ष ग्राम समिति बेलरगांव), कमला साहू(पूर्व सचिव साहू समाज तह.नगरी),आस्करण पटेल,भुवंदास मानिकपुरी, चुन्नूलाल साहू,लोकेश देवांगन, नीलमणि साहू योगाचार्य (art aff लिविंग) एन सी आर सरजी श्रीमती निशा साहू(टीचरसिहावा),सुरेंद्र नेताम (एनएसएस), 



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलन एवं अतिथियों के स्वागत एवं गमछा भेट करके किया गया, तत्पश्चात एन.सी.सोम जी ने हाथों की विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी दी, बीके निशा साहू जी ने योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार सामान्य योग अभ्यास शीथली करण हेतु आसन ताड़ासन वृक्षासन एवं प्राणायाम की जानकारी दी, श्री नीलमणि साहू जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के तहत ध्यान आसन के बारे में समझाया आदरणीय राजयोगिनी बीके सरिता दीदी ने कहा की शरीर के लिए प्राणायाम योग जरूरी है साथ ही मन की शांति के लिए राजयोग मेडिटेशन बहुत जरूरी है जिससे हमारा हर कार्य अच्छा होगा (योगा:कर्मेसु कौशलम) ब्रह्माकुमारीज एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में सभी ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्रों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है योग दिवस के माध्यम से योग के प्रति जागरूकता लाने, तनाव मुक्त स्वस्थ व सुंदर जीवन के लिए योग करना आवश्यक है।श्री कृष्ण को योगेश्वर कहते क्यूंकि उन्होंने परम शक्ति को ध्यान क्या याद किया उन्होंने परम सतगुरु को याद किया भारत का प्राचीन राजयोग ही है जो मन को हम हर प्रकार से बंधन से मुक्त करते हैं और जीवन में सच्चे शांति की अनुभूति कराती है।


 साथ ही बेलरगांव में स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र वैभव मेडिकल के ऊपर आकर सात दिवसीय कोर्स करने का निमंत्रण दिया बीके भावना बहन जी ने राजयोग ध्यान कराया बीके साधना बहन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करें निरोग रहे पर संकल्प कराया भ्राता उमेन्द्र मरकाम (सरपंच बेलर गांव) ने कहा कि हमारे स्वस्थ जीवन के लिए रोज योगाभ्यास करने की आवश्यकता है जिससे हमारा शरीर लंबे समय तक निरोग रहेगा भ्राता हुमित लिमजा जी(जनपद उपाध्यक्ष नगरी) ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर निरोगी शरीर के लिए आज हम शुभ विचार करते है की खुद भी योग करेंगे और परिवार समाज को भी प्रेरित करेंगे श्रीमती दिनेश्वरी नेताम(जनपद अध्यक्ष नगरी) ने कहा कि जीवन का अधिकतर हिस्सा बीमारी में बहुत पैसे बीमारियों में चले जाते लेकिन अगर हम योग करते हैं तो मुफ्त में हमारे शरीर निरोगी बनकर हमें लाभ प्रदान कर सकता है और हमें साथ ही शारीरिक योग के साथ-साथ मानसिक योग पर अर्थात राजयोग पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है कार्यक्रम का संचालन बीके निशा साहू एवं बीके पीतांबर भाई ने किया एवं नगरी बिरगुड़ी बेलरगांव सेवाकेंद्र के बीके भाई बहने बेलरगांव एवम आसपास के गांवों से पधारे ग्रामवासी भाई बहने उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !