पर्यावरण दिवस पर थाना मेचका परिसर में पौधरोपण किया गया

 पर्यावरण दिवस पर थाना मेचका परिसर में पौधरोपण किया गया 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पर्यावरण के मुद्दों पर वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों को बल दिया जाता है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि हम प्रकृति के संरक्षक हैं और एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है। इसी परिप्रेक्ष्य में धमतरी जिले के नगरी अनुभाग के थाना मेचका में थाना परिसर में पौधरोपण किया गया, इस अवसर पर मेचका थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम बंजारे,प्रधान आरक्षक नकुल नेताम, आरक्षक योगेश सोम,गिरीश सोम,बाबूलाल मरकाम, गोपी सोनकर, टीकूराम ध्रुव, रामबचन सलाम,भोजलाल प्रजापति, सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !