प्राचार्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार,प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
धरसींवा/ शराबी प्राचार्य को जिला प्रशासन ने चिकित्सकीय। रिपोर्ट के बाद जेल भेज दिया हैं। पूरा मामला धरसींवा के दाऊ पोषणलाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जहां शुक्रवार को अचानक हंगामा हो गया। तमाम व्याख्याता व छात्र-छात्राएं प्राचार्य संजय शर्मा के खिलाफ शराब के नशे में स्कूल आकर रोज दुर्व्यवहार का आरोप लगाने लगे और शिकायत क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा तक पहुंची दी साथ ही कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह को सूचना दे दी।
कलेक्टर गौरव सिंह के संज्ञान में मामला आते ही तहसीलदार जयेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार, बीईओ संजय पुरी गोस्वामी स्कूल पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद तमाम व्याख्याताओ की बात सुनी। मौके पर धरसींवा पुलिस भी पहुंची फिर प्राचार्य संजय शर्मा को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही की ओर चिकित्सकीय परीक्षण के बाद तहसीलदार के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जमानत नहीं मिली और जेल भेजने के आदेश हुए।

