थाना मेचका से रुद्री ट्रांसफर होने पर पूरे पुलिस स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई
उत्तम साहू
नगरी/ थाना मेचका से आर.गोपी सोनकर का थाना रुद्री में तबादला होने पर थाना मेचका में पुलिस स्टाफ के तरफ से दिनांक 15.6.2024 को विदाई समारोह आयोजित किया गया, इस अवसर पर आर.गोपी सोनकर को बिदाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ रुद्री थाना के लिए रवाना किया गया, इस अवसर पर थाना प्रभारी मेचका राधेश्याम बंजारे, प्रधान आर नकुल नेताम,आर योगेश सोम,गिरीश सोम,बाबूलाल मरकाम, दिनेश रात्रै, भोज लाल प्रजापति,रमेश सोनबेर,उपस्थित थे