नगर पंचायत नगरी में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा 30 जुलाई से निरंतर जारी

 नगर पंचायत नगरी में जनसमस्या सहायता पखवाड़ा 30 जुलाई से निरंतर जारी 

 नगरवासी अपनी संभावनाओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं

अधिकारी कर्मचारी और सुपरमार्केट की उपस्थिति में उद्यमों की नौकरियां जा रही हैं 

उत्तम 

धमतरी/ नगरी-छत्तीसगढ़ शासन-प्रशासन प्रशासन विभाग द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 11.12 के अंतर्गत जनसमस्या सेवा पख सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पख बैचलर प्रोग्राम मे वार्ड क्रम 11 एवं 12 में निवासरत वार्डवासी अपनी समस्या को लेकर क्षेत्र जहां शिविर में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी ने सुना एवं जनसंपर्क ने पूर्व कार्रवाई का सुझाव दिया शिविर में 3:00 बजे से 72 बजे तक आवेदन आए जिसमें से बहुत सारे आवेदन आए वार्ड क्रमांक 11 की बहाली में अधिकांश व्यावसायिक राशन कार्ड और आवासीय एसोसिएटेड विषयों का काम किया गया है। मंगल भवन विवाह विवाह कार्य के लिए भवन की मांग गुढ़ियारी तालाब पेटू तालाब सौर्यीकरण कार्य जैसे अन्य विषयों का आवेदन दिया गया वार्ड क्रमांक 11 रेजिडेंट डेवलपमेंट जैन द्वारा मंडला में स्केच का आवेदन जिस एप्लिकेशन को सक्रिय कार्रवाई कर्मचारियों को भेजा गया था, उसकी समस्या का निदान किया गया था

कार्यक्रम में साहिली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला वरिष्ठ नेता कमल डागा नगर पंचायत के अध्यक्ष महासचिव अजय नाहटा भाजपा अध्यक्ष हृदय भंडारी श्रीमती पुनम छाबड़ा अश्विनी निषाद, भूपेन्द्र साहू मंडल के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, महिला मोर्चा के अध्यक्ष चेलेश्वरी साहू नागा निर्मल निर्मलकर नगर पंचायत नगरी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !