दमकाडीही के मृत कमार छात्रा की मां को आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत

 

दमकाडीही के मृत कमार छात्रा की मां को आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत


उत्तम साहू 

धमतरी 29 जुलाई 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जिले के मृत 8 लोगों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया है। इनमें धमतरी तहसील के ग्राम उरपुटी निवासी श्री ईश्वर की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सोनबती को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी तरह हरफतराई के श्री माहीर बंजारे की पानी में डूबन से मृतयु हाने पेर उनके पिता श्री पप्पू बंजारे को, ग्राम पुरी की श्रीमती ताजीन बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति श्री दयालूराम को, श्यामतराई के श्री टोकेश्वर ध्रुव की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी माता श्रीमती चंदाबाई मरकाम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।  

 इसी तरह नगरी तहसील के ग्राम डमकाडीह निवास कुमारी दुर्गा सोरी की शासकीय प्राथमिक स्कूल चुरियारा के बाउंड्रीवॉल गिरने की वजह से मृत्यु होने पर उनकी माता श्रीमती पूर्णिमा नेताम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। कुकरेल तहसील के ग्राम सियादेही निवासी विकेश कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री प्रीतराम ध्रुव को, ग्राम कुकरेल के श्री फगनूराम पहरिया की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती ललिता पहरिया को और ग्राम दरगहन की श्रीमती पूसई बाई निषाद की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री थान सिंह निषाद को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !