पार्षद पूनम छाबड़ा के द्वारा मृतक परिवार को दी गई श्रद्धांजलि योजना के राशि
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ शासन की योजना श्रद्धांजलि योजना के तहत, नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 निवासी देवशरण कुंजाम पिता दलसु कुंजाम का लंबी बीमारी के चलते 27.6.2024 को निधन हो गया था पिता के निधन उपरांत शासन द्वारा दी जाने वाली श्रद्धांजलि योजना की राशि 2000 रुपए पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने उनके पुत्र देवेंद्र कुंजम को प्रदान की गई व पार्षद ने देवशरण कुंजाम के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।