धमतरी पुलिस शक्ति टीम के द्वारा छाती स्कूल के छात्र छात्राओं को पॉक्सो एक्ट,सायबर अपराध एटीएम फ्रॉड एवं यातायात नियमों की दी जानकारी
उत्तम साहू
धमतरी / शक्ति टीम द्वारा कल ग्राम छाती के उच्चतर माध्य. विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, के साथ सायबर अपराध, एटीएम फ्रॉड,पॉस्को एक्ट एवं यातायात नियमों की जानकारी दिया एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करने बताया गया। इस दौरान सायबर फ्राड के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोई भी अनजान व्यक्ति को निजी जानकारी साझा नही करने एवं ओटीपी शेयर नही करने के लिए कहा गया,
छात्राओं को "अभिव्यक्ति एप" के संबंध में जानकारी देकर बालिका एवं महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया साथ ही महिला संबंधी अपराध,गुड टच बैड टच एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए बनाए गये पोक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराध एवं महिला से संबंधित कानून के संबंध में जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को एटीएम फ्रॉड एवं अंनजान फर्जी कॉल से दूर रहने एवं लॉटरी फंसने का झांसा देने वालों से बचने के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।
उक्त जागरुकता कार्यक्रम में छाती के उच्चतर माध्य.विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण,शक्ति टीम सहित छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।