डाक्टर्स डे के अवसर पर ब्रह्म कुमारी बहनों ने डॉक्टरों का किया सम्मान

 डाक्टर्स डे के अवसर पर ब्रह्म कुमारी बहनों ने डॉक्टरों का किया सम्मान



उत्तम साहू 

नगरी/बेलरगांव- दुनिया भर में डाक्टरों को भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया जाता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे जीवन रक्षक होते हैं जो मानवता के लिए स्वाभाविक परिश्रम करते हैं,सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाए,

इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी दीपिका बहन, परमेश्वरी बहन कुलेश्वरी बहन ने डॉ एस.के नाग,डॉक्टर डी.के नाग, डॉक्टर ए.एन देवांगन, डॉक्टर अर्चना देवांगन, डॉक्टर राजवाड़े, को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया,इस दौरान ब्रम्हाकुमारी बहनों ने कहा कि अपने कार्य के साथ अपने लिए श्रेष्ठ कर्मों की कमाई जमा करना है क्योंकि यही कमाई हमारे साथ जाएगा, बाकी धन दौलत सब यहीं पर रह जाएगा, परमपिता परमात्मा स्वयं इस धरा पर आकर हमें श्रेष्ठ कर्म करना सिखला रहे हैं,जब हमारा श्रेष्ठ कर्म होगा जब हम स्वयं को जानेंगे और अपने पिता को पहचानेंगे, इसके लिए आप प्रतिदिन मेडिटेशन करेंगे तो खुद हमारे अंदर की जो भी बुराई है वह सब स्वत: खत्म हो जाएंगे,आप हमारे हीरो हैं, जिन पर हम हमेशा भरोसा कर सकते हैं, चाहे परिस्थिति कोई भी हो। अपने मरीजों के जीवन में बदलाव लाने आप लोगों की दयालुता और समर्पण को अनदेखा नहीं किया जा सकता। आप लोंगो की निस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त करने का समय है।

 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !