शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंवरी में शाला समिति का हुआ गठन
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ भखारा :- शा.उ.मा.वि. अंवरी में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से श्री फलेन्द्र ध्रुव शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष बने ,सदस्य में श्री पुनेश्वर साहू (सरपंच ), शिक्षाविद श्री कुलंजन सिंह ठाकुर, रणजीत जांगड़े सांसद प्रतिनिधि ,विशाहू साहू विधायक प्रतिनिधि ,भुनेश्वर साहू- पूर्व अध्यक्ष (ओबीसी वर्ग ) श्रीमती पपाती गायकवाड व दशरथ ध्रुव पालक समिति सदस्य , लोकेश गायकवाड (अनुसूचित जाति), चिंताराम मरकाम( अनुसूचित जनजाति), श्रीमती रुखसाना अल्पसंख्यक वर्ग से, दुलारी मंडल अनुसूचित जाति , हीरा ध्रुव अनुसूचित जनजाति व मीना यादव (अन्य पिछड़ा वर्ग से ) सदस्य बने ,शाला प्रबंधन समिति डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अवरी के नाम से रखा गया।
शाला प्रबंधन समिति में स्टाफ से श्री पी. एन. साहू प्रभारी प्राचार्य शाला समिति के सचिव , श्रीमती नंदिनी सिन्हा व्याख्याता कोषाध्यक्ष श्रीमती के एल घोघरे कला समूह से सदस्य, श्री के.एल.यादव वाणिज्य , गणित से श्रीमती पी सिन्हा व विज्ञान से श्री एल बी साहू सदस्य मनोनीत किए गए , समिति गठन के समय कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता आई आर साहू द्वारा किया गया , सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई व शाला समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री भुनेश्वर साहू का शाल व श्रीफल देकर सम्मान के साथ विदाई व नए अध्यक्ष श्री फलेन्द्र ध्रुव व सभी सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया , समिति के सभी सदस्यों ने अपना विचार व्यक्त करने के साथ ही संस्था के विकास कार्य व व्यवस्था दुरुस्त करने जिम्मेदारी से दायित्व निर्वहन की बात कही
नए शाला प्रबंधन समिति के गठन व स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यगण के साथ श्री लेख राम श्री सुनील गायकवाड , श्री बाला राम ध्रुव ,खिलेश साहू , गोपी साहू, चांद किशोर साहू, पवन यादव (माध्यमिक शाला प्रबंधन अध्यक्ष ) , जागेश्वर राम (प्राथमिक अध्यक्ष), श्रीमती मोतीम यादव, तोष बाई साहू, रतनी बाई साहू, भानुमति ,थानेश कुमार , भूखंन धीवर , नागेश साहू , पंच राम गेन्द्रे जागरूक प्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।


