कोरमुडपारा प्रधान पाठक एस.पी ग्वाले के सेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह संपन्न

 कोरमुडपारा प्रधान पाठक एस.पी ग्वाले के सेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह संपन्न


उत्तम साहू 

नगरी/ प्राथमिक शाला कोरमुडपारा में 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले प्रधान पाठक एस पी ग्वाले का विदाई एवं सम्मान समारोह 1 जुलाई 2024 को संपन्न हुआ, प्रा शा कोरमुडपारा में आयोजित इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य अनिभा अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य और एसएमसी अध्यक्ष माखन लाल साहू की अध्यक्षता में तथा सरपंच श्रीमती शशि ध्रुव की उपस्थिति में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों और माताओं बहनों ने आज अपने प्रधान पाठक को भावभीनी विदाई दी ।


 सभी उपस्थित जन समुदाय ने अपने अपने स्तर से ग्वाले जी को गुलाल लगाकर उपहार भेंट किया । बच्चों ने भी अपने प्रधान पाठक एस पी ग्वाले को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया । एस पी ग्वाले परिवार से उपस्थित मीना ग्वाले ने सभी एसएमसी सदस्यों स्वसहायता समूह के सदस्यों और रसोइया लोगों को टिफिन और साड़ी भेंट किया । एस पी ग्वाले ने कक्षा पाहिली से पांचवी तक के सभी बच्चों को नोटबुक और पेन देकर सम्मानित किया और उनकी आवश्यकता की पूर्ति की । सभी बच्चों को उनके विषय के अनुसार नोटबुक प्रदान किए गए ताकि उन्हें पढ़ाई लिखाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो । 

इस कार्यक्रम के पूर्व सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एस पी ग्वाले को जिला कार्यालय धमतरी में कलेक्टर मैडम नम्रता गांधी जी के द्वारा पी पी ओ आदेश प्रदान कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात सम्मान समारोह प्रा शा कोरमुडपारा में आयोजित किया गया,

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती शशि ध्रुव जी प्राचार्य अनिभा अग्रवाल जी सभापति डिकेश्वर सिन्हा जी वार्ड पंच हेमलाल ध्रुव जी फुलेश्वरी ध्रुव जी एसएमसी अध्यक्ष माखन लाल साहू जी एवम् समस्त सदस्यगण जय मां लक्ष्मी स्वसहायता समूह अध्यक्ष समारी बाई पटेल जी सचिव बुधियारीन बाई मरकाम जी एवम् सदस्यगण वरिष्ठ नागरिक निरंजन ध्रुव जन्मेजय साहू रमतु राम ध्रुव सत्तूराम साहू राजकुमार साहू मोहन साहू रायसिंह नेताम कचरी बाई साहू कुमारी बाई निषाद सरोजबाला साहू वंदना साहू संध्या साहू सोहद्राबाई मानिकपुरी सरिता साहू केशरू निषाद सुबेलाल साहू आदि के अलावा मुहल्ले के नागरिक बंधु माताएं और बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और विदाई एवम् सम्मान समारोह को सफल बनाया । से नि प्र पा एस पी ग्वाले ने सभी उपस्थित जन समुदाय को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन लखन लाल साहू ने किया और प्रा शा के शिक्षक रोहित कुमार साहू ने उनका सहयोग किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !