सड़क हादसा..तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को लिया चपेट में, युवक की घटना स्थल पर मौत
गरियाबंद/ देवभोग गरियाबंद हाईवे में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, कोड़ोहरदी मोड़ के जोबा पुल के पास एक वैगनआर कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह दूर जा गिरा. वहीं मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की मदद से घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक तीरथ कुमार यादव (24 वर्ष) धमतरी जिले का निवासी था. वह अपने ससुराल हाथबाय से काम निपटने के बाद वापस घर जा रहा था. तभी देवभोग की ओर से आ रही वैगनआर कार CG23 K 6657 ने कोड़ोहरदी मोड़ के पास बाइक को चपेट में ले लिया और युवक की मौत हो गई।