नगरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र के दावा-आपत्ति एक अगस्त तक आमंत्रित

 

नगरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र के दावा-आपत्ति एक अगस्त तक आमंत्रित


उत्तम साहू 

धमतरी 25 जुलाई 2024/ एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र मसानडबरा सांकरा, भीषमपुरी पोड़ागांव और आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 लिखमा में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों पर मूल्यांकन समिति के अनुमोदन के बाद सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी और जनपद पंचायत नगरी के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी ने बताया कि जारी सूची पर यदि किसी भी आवेदनकर्ता को आपत्ति हो तो वह एक अगस्त तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगी। नियत तिथि के बाद मिले दावा-आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !