मगरलोड नगर पंचायत बन गया है राजनीतिक अखाड़ा का केंद्र बिंदु..जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को जनसमस्या की कोई परवाह नहीं

 मगरलोड नगर पंचायत बन गया है राजनीतिक अखाड़ा का केंद्र बिंदु..जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को जनसमस्या की कोई परवाह नहीं 


वार्ड क्रं. 2 में नाली नहीं होने से पसरा हुआ है गंदगी,पार्षद पर अपने फंड का राशि अन्य वार्डो में खर्च करने का है आरोप 

उत्तम साहू 

मगरलोड/ नगर पंचायत मगरलोड के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार करने में मस्त, और नगरवासी समस्याओं से ग्रस्त, जिम्मेदार अधिकारी भी जनसमस्या की ओर ध्यान नहीं देते शिकायत का समाधान करने में विफल दिखाई दे रहें हैं, जब पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार का रंग लगा हो तो,आखिरकार जनमानस अपने शिकायत को लेकर जाएं तो जाएं कहां, एक तरफ प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय जी अधिकारियों को सुषासन की पाठ पढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर अधिकारी जमीनी स्तर पर कुषासन को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं, 


जी हां हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुडी की, यहां के वरिष्ठ एवं जागरूक नागरिक मोहन चक्रधारी, केवल साहू,बीरेंद्र साहू,मोहन साहू,यादराम साहू, शोभा ध्रुव के अनुसार वार्ड क्रमांक 2 में जहां पर सिंटेक्स लगा हुआ है वहां से याद राम साहू के घर तक नाली निर्माण कार्य बाकी है, नाली नहीं होने से यहां पर पानी और कीचड़ की गंदगी से आसपास रहने वाले परिवारों का जीना हराम हो गया है, इस गंदगी से निजात दिलाने मुख्य नगरपंचायत अधिकारी को दिनांक 10.1.2024 को लिखित में आवेदन दे कर वार्ड वासियों ने समस्या से अवगत कराया गया था, इसके बाद अधिकारी ने कल आकर देखूंगा कहा, लेकिन 7 माह गुजर जाने के बाद भी ना तो अधिकारी आया ना ही किसी कर्मचारी को भेजे, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रवैए से वार्ड वासी गंदगी और कीचड़ के बीच जीवन बिताने को मजबूर हैं, वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड 2 में एक साल के भीतर सफाई कर्मचारी एक बार भी नहीं आया है,वार्ड पार्षद को इन समस्याओं की जानकारी होने के बाद भी आज तक कोई कारगर कदम इनके द्वारा नहीं उठाया गया है, वार्डवासियों ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान हेतु पहल करने की मांग किए है। 

---------------------------------------------------------------------------

इस मामले पर नगर पंचायत के अधिकारी अशोक चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के कारण वश कार्य नहीं हो पाया है, नाली का प्राक्कलन तैयार कर कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, 

वहीं पार्षद महबूब खान ने कहा कि हमारे वार्ड में आवश्यकता नहीं है जो दो चार लोगों ने आवेदन दिया है उसके संबंध में प्रस्ताव हो चुका है अतिशीघ्र टेंडर लगेगा,









#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !