कमार बसाहटों में श्रमिकों का पंजीयन 23 अगस्त को
उत्तम साहू
धमतरी 22 अगस्त 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर कमार बसाहटों में श्रमिकों के पंजीयन के लिए 23 अगस्त से 10 सितम्बर तक शिविर आयोजित किया जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि 23 अगस्त को मगरलोड विकासखण्ड के कमारपारा मड़ेली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक, कोरगांव में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक, धमतरी विकासखण्ड के कोटाभर्री में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और तरियापारा बरारी में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक तथा नगरी विकासखण्ड के रतावाडीह में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक एवं कमारपारा जबर्रा में दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक शिविर लगाया जाएगा।