बीजापुर में 25 नक्सलियों ने डाले हथियार..किया सरेंडर
बीजापुर/ बस्तर क्षेत्र में माओवाद को खत्म करने के अभियान में शामिल जवान लगातार जंगलों में सर्च कर रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं सुरक्षा बलों के द्वारा माओवादीयों को लगातार नुकसान पहुंचाए जाने से बौखलाए कुछ नक्सली अब लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें 8-8 लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने सभी नक्सलियों ने बंदूक को त्यागकर आत्मसमर्पण किया है।
आपको बता दें कि बीजापुर में पिछले 7 महीनों में अब तक 170 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 346 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की गई है।