थाना भखारा पुलिस की दो दिनों में अवैध शराब पर दूसरी बड़ी कार्यवाही..28 पौवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आब.एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
उत्तम साहू
*संक्षिप्त विवरण*-: दिनांक 26.08.24 को मुखबिर के सूचना मिली कि राज कुमार निषाद ग्राम कुर्रा अपने खोमचा दुकान में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं कि सूचना के आधार तत्काल भखारा पुलिस द्वारा मौके पर शराब रेड कार्यवाही कर राजकुमार निषाद पिता स्व० गप्पु लाल निषाद उम्र 60 वर्ष सा० कुर्रा के कब्जे से एक लाल रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर 28 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2520/- रूपये एवं बिक्री रकम 450/- रूपये कुल जुमला किमती 2970/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 149/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा से प्रआर०शेखर सिन्हा आरक्षक दुष्यंत सिन्हा,अवनीश विश्वकर्मा,ईश्वर साहु, धनीराम सााहू,हेमलाल निषाद का विशेष योगदान रहा।