तेंदुए के आतंक से सहमा वनांचल..3 साल की मासूम बच्ची की मौत..फिर बुजुर्ग पर किया हमला..पालतू कुत्ते का किया शिकार
उत्तम साहू
नगरी / वनांचल छेत्र में इन दिनों तेंदुआ के आतंक से वनग्राम के निवासी दहशतगर्दी के बीच जीवन यापन करने मजबूर.......,
बता दें कि नगरी विकास खंड के धौराभाटा में तेंदुआ ने पहले तीन साल की मासूम बच्ची पर हमला कर मार डाला, इसके बाद रात 11 से 12 बजे उसी गांव के बुजुर्ग बुधराम कमार पर प्राणघातक हमला कर दिया इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया है, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को घर में सोते वक्त अंदर से घसीट कर निकाला बुधराम व परिजनों के चिल्लाने पर बुजुर्ग को छोड़ कर तेंदुआ भाग गया, इस हमले से बुधराम कमार के सर में गंभीर चोट आई है जिसे नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटनाक्रम से 1 किलोमीटर के अंतराल में बसे ग्राम खुदुरपानी में लघुशंका के लिए निकले बिरेंद्र नेताम के सामने उनके पालतू कुत्ते को शिकार कर जंगल के तरफ चला गया।