धमतरी जिला के सर्व आदिवासी समाज 9 अगस्त को मनाएंगे विश्व आदिवासी दिवस!
जिला स्तरीय कार्यक्रम में धमतरी,नगरी,मगरलोड,कुरुद एवं भखारा से सम्मिलित होंगे आदिवासी समाज
बिलाई माता गोंडवाना भवन से पुरानी कृषि उपज मंडी तक निकलेगी जग जवांरा के साथ परांपरिक रैली!
उत्तम साहू
धमतरी/ जिला सर्व आदिवासी समाज धमतरी व्दारा अगामी नौ अगस्त को जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम पुराना कृषि उपज मंडी प्राँगण में मनाने जा रहे हैं!आदिवासी समाज की परंपरा अनुसार 9अगस्त को प्रातः 10 बजे धमतरी के बुढादेव पेनठाना गोडवाना भवन में पेन पुरखा की सेवा अर्जी के उपरांत परांपरिक वाद्य के साथ जग जवांरा रैली की माध्यम से शहर के चौंक चौराहे होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुँचेगी!और दोपहर साडे बाद देव स्थापना के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ होगी!इस दौरान परांपरिक लोकनृत्य की भी प्रस्तुति होगी,कार्यक्रम में ट्राईबल कलाकारों की प्रर्दशनी स्टाल भी लगेगी,आकर्षण का केन्द्र प्रखर वक्ता प्रोफेसर जितेन्द्र मीणा दिल्ली विश्व विद्यालय व्दारा संवैधानिक विचारों पर प्रकाश डालेंगे,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम विचार नेताम,मंत्री आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री छ.ग.शासन होंगे!अध्यक्षता जीवराखन लाल मरई जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी करेंगे!अतिविशिष्ट बतौर अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण एवं प्रभारी मंत्री छ.ग.शासन भी रहेंगे,विशिष्ट अतिथि के आसंदी पर जगदीश रामु रोहरा प्रदेश महामंत्री भाजपा,पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर विधायक कुरूद,अम्बीका मरकाम विधायक सिहावा,ओंकार साहु विधायक धमतरी,विजय देवाँगन महापौर धमतरी,माधव सिंह ठाकुर,विश्राम दाऊ,रमेश नगारची,रैनलाल देव,जीवनलाल सोनवानी,शिवचरण नेताम,महेश रावटे,उदय नेताम,कमल नारायण ध्रुव,टीकम कटारिया,चंन्द्रकला नेताम,ईश्वरी नेताम,अनिता ठाकुर,खिलेन्द्र पडोटी,उमेश सिंह देव,डोमार सिंह कतलाम,सोमनाथ मंडावी,छेद प्रकाश कौशिल,रामप्रसाद मरकाम,ललित ठाकुर,नरायण ध्रुव,हृदय नाग,वेदप्रकाश ध्रुव,मदन नगारची,ठाकुर राम नेताम,अनीष तारम,गायत्री कंवर,कांशीराम कंवर,इंद्रावन कंवर,गोविन्द ठाकुर,मंगियाराम चनाप,अमृत लाल बारला,बुधराम नेताम,घनश्याम शोरी,भूतनाथ पारधी,आर एल देव,सुरेश ध्रुव,किरत राम नावंशी,भुपेन्द्र ध्रुव,रोहित दिवान,सुजाता ध्रुव,की एवं सामाजिक जनों की गरिमामय आतिथ्य में कार्यक्रम होगी!उक्त जानकरी जिला सर्व आदिवासी समाज के मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेन्द्र राज ध्रुव ने,देते हुए जिला के सर्व आदिवासी समाज के समाजिक जनो को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील किए हैं!