संवेदनशील क्षेत्र वनांचल के भैसामुड़ा स्कूल में ध्वजारोहण कर गांव की गलियों में प्रभातफेरी निकाली गई..
उत्तम साहू /दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ आदिवासी विकास खंड नगरी के अति संवेदनशील क्षेत्र भैंसामुड़ा के शासकीय हाईस्कूल, माध्यमिक शाला एवं बालक आश्रम शाला भैंसामुड़ा में हर्षोल्लास के साथ 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रातः समस्त संस्था प्रमुख एवं सरपंच के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। ग्राम में प्रभात फेरी के दौरान ग्राम पंचायत भवन, आंगनवाड़ी स्वयं सहायता समूह केंद्र, अटल चौक एवं अमृत सरोवर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। प्रभात फेरी के पश्चात शासकीय माध्यमिक शाला भैंसामुंडा के प्रांगण में तीनो संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम जी मरकाम (सरपंच, ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा), अध्यक्षता श्री घनश्याम सिन्हा (प्रभारी प्राचार्य) शासकीय हाई स्कूल भैंसामुड़ा, विशिष्ट अतिथि श्री शत्रुहन यादव (अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति), श्री महावीर ठाकुर (विधायक प्रतिनिधि, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति), ग्राम पंचायत सचिव, श्रीमती गायत्री यादव (रोजगार सहायिका), श्री धनराज सेन (स्वास्थ विभाग , RHO), श्रीमती पुष्पा मनहरे (स्वास्थ विभाग, RHO), श्री सुनाराम, श्री खिंजन मरकाम, श्री देवलाल, श्री पूरण, श्री तुलाराम, श्री प्रीतम मरकाम, श्री मनेश्वर, श्रीमती गीता उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के प्रोत्साहन के लिए ग्राम वासियों द्वारा नगद राशि प्रदान की गई । ग्राम पंचायत भैंसामुडा की ओर से सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा पांचवी में प्रथम कुमारी निशा मरकाम एवं द्वितीय श्री लोचन ठाकुर, कक्षा आठवीं में प्रथम कुमारी दिव्या मरकाम एवं द्वितीय कुमारी करिश्मा मरकाम, शासकीय हाई स्कूल से कक्षा दशवी में प्रथम कुमारी जागृति यादव एवं द्वितीय कुमारी डिगेश्वरी मरकाम को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई, एवं निरंतर कड़ी मेहनत करते रहने को कहा गया।
स्वास्थ्य विभाग से RHO श्री धनराज सेन जी द्वारा कक्षा दसवीं में प्रथम कुमारी जागृति को नगद पुरुस्कार ₹1000 तथा कक्षा आठवीं में प्रथम कुमारी दिव्या को नगद ₹1000 पुरस्कार स्वरूप दिया गया। श्री टूमन साहू जी (Income Tax Officer) धमतरी द्वारा प्रदत्त शैक्षणिक सामग्री Alphabet,हिंदी, गणित Chart, पेन को शासकीय माध्यमिक शाला भैंसामुडा के बच्चों को आज वितरित किया गया । श्री राजेश कुमार तिवारी (प्रभारी प्रधान पाठक) माध्यमिक शाला द्वारा शाला के बच्चों को पेन, पेंसिल पुरस्कार स्वरूप माध्यमिक शाला के सभी बच्चों को वितरित किया गया । ग्रामवासियों एवं सरपंच महोदय के द्वारा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रसन्न होकर प्रत्येक कार्यक्रम हेतु नगद राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया। प्राथमिक शाला से श्री राम गोपाल लहरे (प्रधान पाठक) श्रीमती रनिका कोर्राम, माध्यमिक शाला से श्री राजेश कुमार तिवारी (प्रभारी प्रधान पाठक) श्री नंदकिशोर ध्रुव (संकुल समन्वयक) श्री राजेंद्र टांडेस, शासकीय हाई स्कूल से श्री वाकेश् साहू, श्री सचिन कश्यप, श्री राजेंद्र साहू एवं अन्य कर्मचारी श्री शैलेंद्र ध्रुव, श्री साधुराम विश्वकर्मा, श्री गुमान, श्री संजय, श्री माखन, श्री विष्णु, श्रीमती माधुरी,श्रीमती हेमलता, श्रीमती ममता, श्रीमती सुकन एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालन श्री राजेंद्र टांडेस एवं श्री वाकेश साहू जी द्वारा किया गया।