सरस्वती शिशु मंदिर जामगांव में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 सरस्वती शिशु मंदिर जामगांव में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


उत्तम साहू 

नगरी/ सरस्वती शिशु मंदिर जाम गांव में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी उमंग साथ मनाया गया जिसमें श्री नरेंद्र नाग( संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर जामगांव) श्री सुरेंद्र पटेल (अध्यक्ष) श्री अजीत नेताम (उपाध्यक्ष) लखन यादव (सचिव) श्री रोहित कुंजाम, पहाड़ सिंह पोय, पुखराज कुंजाम (प्रधानाचार्य) के द्वारा भारत माता की छायाचित्र पर फूल अर्पण कर नरेंद्र नाग द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के आचार्य एवं दीदीजीयो और बच्चों पालक एवं गांव के वरिष्ठ गण नागरिक के साथ राष्ट्रगीत व तिरंगा झंडा को सलामी के बाद हमारे संयोजक महोदय के द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए शहीद वीर जवानों को याद किया गया तो उसके बाद रैली के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिकविद्यालय जामगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पहुंचे नन्ही मुन्नी बच्चों के द्वारा राष्ट्रगीत एवं बस्तरिया गीत पर अपना प्रस्तुति दिए जो की बड़ी सराहनीय रहा

 



जिसमें बजरंग दल अध्यक्ष श्री मनीष राठौर, गौरव शोरी, मनीष बघेल, राकेश राठौर, रामधीन नाग, गोलू सिन्हा, बीशंकर नेताम, मनोज राय, सुशांत मांडवी, टीकू भास्कर, गिरवर यादव, सुरेश मांडवी, हरिश्चंद्र सिन्हा, महेश कौशिक, जीवन सलाम, सिद्धांत गंजीर, भावेश राठौर, दुर्गा वाहिनी की दीदी जी ऐश्वर्या उपाध्याय, प्रतिभा राठौर, पल्लवी यादव, लालिमा सोनवानी, टिकेश्वरी साहू, दीपांजलि पूर्णिमा प्राची पल्लवी काजल सानू अर्चना वेदिका झरना वंदना दुर्गेश्वरी रामशिला रेणुका अभिला अनुष्का भावना गरिमा अर्चना नेहा जयंती दामिनी आदि उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !