नगर की पार्षद पूनम छाबड़ा एवं जिनियस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मोहन सोनी के द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया,

0

नगर पार्षद पूनम छाबड़ा एवं जिनियस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मोहन सोनी के द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया गया, 



राष्ट्र व समाज की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर पत्रकारों को आने वाली पीढ़ी के सामने आदर्श स्थापित करना होगा... उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत नगरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 11 दैनिक बाजार में वार्ड पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा के द्वारा नगर के पत्रकार साथियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम दैनिक बाजार में वार्ड पार्षद द्वारा ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात पत्रकारों साथियों का सम्मान किया गया, इस सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राजशेखर नायर, विनोद गुप्ता दीपेश निषाद, उत्तम साहू,अशोक संचेती, रिजवान खान, शैलेंद्र लहरिया, कुलदीप साहू, राजू पटेल, राजू गोसाई,अभिनव अवस्थी, देवेंद्र युवराज,जीतू साहू,गोलू मांडवी, कपिल साहू, उपस्थित थे सभी पत्रकारों का सम्मान साल वा श्रीफल भेंट कर किया गया व वार्ड के पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकार और मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और देश में पत्रकारों को कलम वीर के रूप में जाना जाता है जनता की आवाज को सबके सामने लाते हैं पत्रकार समाज को नया रूप देता है पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आज हमारे राजनीतिक जीवन के 10 वर्षों में हमारे वार्ड वासियों के साथ-साथ हमारे पत्रकार साथियों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने हमारे वार्ड की छोटी बड़ी जो भी समस्या हो उसे प्रमुखता से अपने पेपर में अपने न्यूज़ चैनल में अपने पोर्टल में स्थान दिया है और उसी का परिणाम है कि आज हमारा वार्ड प्रगतिशील व विकसित वार्ड बन चुका है और हम इन कलम वीरों का दिल से सम्मान करते हुए आज 15 अगस्त को बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं मंच संचालन प्रदीप जैन जी द्वारा किया गया वहां उपस्थित जनप्रतिनिधि आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी अजय नाहटा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी पार्षद विनीता कोठारी ललिता साहू सुनीता निर्मलकर अश्विनी निषाद भूपेंद्र साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला नंदकुमार यादव ओमी ठाकुर प्रदीप देवांगन हेमलता यादव चेलेश्वरी साहू विकास सोनी सुरेश साहू लालू यादव रब्बुल खान बबली खान नरेश पटेल विनय नाहटा शंकर पंजाबी सुरेश साहू नरेंद्र नाग कमलेश निर्मलकर एवम समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।

                  सम्मान समारोह के इसी क्रम में 




जिनियस पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल नगरी के डायरेक्टर मोहन सोनी के द्वारा नगर के सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर पत्रकार उत्तम साहू ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता एक चुनौती भरा कार्य हो गया है पत्रकारों को आने वाली पीढ़ी के सामने आदर्श स्थापित करना है कि राष्ट्र व समाज की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर किस प्रकार से पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। इससे जनता का पत्रकारिता पर और अधिक विश्वास होगा। उन्होंने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचें, क्योंकि पीत पत्रकारिता देश व प्रजातंत्र के लिए बहुत ही नुकसानदायक है।

उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में प्रेस शब्द का अर्थ और व्यापक हो गया है। प्रेस में सोशल मीडिया के प्रभावों और दुष्प्रभावों को भी नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में सबके सामने तथ्य और तथ्यहीन सूचनाओं की प्रमाणिकता की भी चुनौती है। इस दौरान जिनियस स्कूल के छात्र छात्राएं और नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बड़े ही आकर्षक रूप में देश गीत और नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में डायरेक्टर मोहन सोनी, विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पालक गण उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !