चित्रोत्पला साहित्य परिषद ने किया मौलिक कविता पाठ स्पर्धा का आयोजन

 चित्रोत्पला साहित्य परिषद ने किया मौलिक कविता पाठ स्पर्धा का आयोजन

साहित्य के क्षेत्र में एक अनुठा और सफल आयोजन 


उत्तम साहू 

नगरी/ सिहावा क्षेत्र की बहुआयामी संस्था चित्रोत्पला साहित्य परिषद नगरी द्वारा साहित्य के प्रति छात्र छात्राओं में रुचि को आगे बढ़ाने मंच प्रदान कर मौलिक कविता पाठ स्पर्धा का आयोजन पी एम श्री श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगरी में किया जिसमें 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, छात्र-छात्राओं के द्वारा वर्तमान परिदृश्य पर महिला उत्पीडन के साथ साथ प्रकृति 'पेड़ लगा नेक काम देश भक्ति ' माता पिता ' मेरा सुंदर स्कूल ' शिक्षक . प्रेरक प्रसंग आदि विषयों पर मौलिक रचना स्पर्धा के माध्यम से प्रस्तुत किया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कमल डागा अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में संस्था के प्राचार्य श्रीएस के प्रजापति तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री भानेन्द्र ठाकुर विधायक प्रतिनिधि श्री खेमेन्द्र साहू युवा पत्रकार श्री अशोक संचेती श्रीमति सुमन गुप्ता, पात्रे मैम दिव्या जैन मैम, श्री ऋषि सोनी सर श्री रंजन सार्वा वरिष्ठ कविएवंनगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंद यादव उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ अतिथियों के द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत समिति के कोषाध्यक्ष तुलसी साहू सचिव पदुम साहू उपाध्यक्ष जोहन नेताम किशोर कश्यप मिडिया प्रभारी नरेन्द्र सुरेन्द प्रजापति ने किया, कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के एंकर समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन बंटी ने छोटी छोटी कविता की पक्तिओं एवं शेरोशायरी के साथ किया ।

मुख्य अतिथि श्री डागा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों में स्पर्धा के माध्यम से मंच प्रदान करते हुए प्रतिभा को उभारने चित्रोत्पला साहित्य परिषद का यह अनुठा आयोजन है, श्री प्रजापति सर ने पुराने आयोजन को याद करते हुए कहा कि फिर से ऐसा आयोजन करके परिषद ने इस क्षेत्र के नवोदित रचना कारो एवं नए कविओं में साहित्य के प्रति नए ऊर्जा का संचार किया । विधायक प्रतिनिधि श्री ठाकुर ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।श्रीमति सुमन गुप्ता मैम हिन्दी विभाग से अपनी कविता के माध्यम से उत्कृष्ठ कार्यो के लिए जिद और सभी से प्यार स्नेह को पाने की बात कही ।

रंजन सार्वा पदुम साहू तुलसी साहू किशोर कश्यप नरेंद्र प्रजापति ने भी अपनी पक्तिओं सें आयोजन से कवि सम्मेलन स महौल निर्मित कर दिया।उपरोक्त आयोजन में निर्णायक श्री ऋषि सोनी हिन्दी विभाग श्री पदुम साहू श्री किशोर कश्यप रहे । उपरोक्त स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राची छेदैया कक्षा 12 वी द्वितीय स्थान मुकेश देव कक्षा 12 वी एवं तृतीय स्थान कक्षा 10 वीं की भारती साहू ने प्राप्त किया जिन्हे नगद राशि सहित प्रमाण पत्र एवं समस्त प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट प्रदान किया गया,

  अंत में संस्था के संरक्षक नंद यादव ने आभार व्यक्त करते हुए संस्था के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !