यातायात जागरूकता अभियान के तहत शास.उच्च.माध्य.विद्या. मोंगरागहन एवं अकलाडोंगरी में लगाया गया यातायात पाठशाला

 


यातायात जागरूकता अभियान के तहत शास.उच्च.माध्य.विद्या. मोंगरागहन एवं अकलाडोंगरी में लगाया गया यातायात पाठशाला

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात संकेतों, चिन्हों एवं नियमों की जानकारी


उत्तम साहू 

धमतरी पुलिस यातायात स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शास० उच्च० माध्य० विद्या० मोगरागहन एवं अकलाडोंगरी पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सउनि.सुरेश नेताम, चन्द्रशेखर देवांगन के द्वारा उपस्थित 196 छात्र- छात्राओं को ब्लैक बोर्ड में यातायात चिन्हों, संकेतो व रोड मार्किंग को चित्रित कर विस्तृत जानकारी देकर, सुरक्षित चलने के नियमों से अवगत कराते बताया गया, कि मार्ग में हमेशा बायें साईड में चलना चाहिए, झुंड़ में नही चलना चाहिए, अचानक रोड में नही मुड़ना चाहिए, सायकल में चलने के दौरान मुडने से पहले हाथ का इशारा देकर या वाहन में चलने के दौरान इंडीकेटर का प्रयोग करना चाहिए, रोड क्रास करने से पहले भली-भाँति दायें बायें देखकर यह सुनिश्चित कर ले कि, कोई गाड़ी तो नही आ रही है पूर्ण रूप से आश्वस्त होकर ही तेजगति से रोड क्रास करना चाहिए, साथियों के साथ रेस की प्रतियोगिता नही करना चाहिये।

 दोपहिया, चारपहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से स्वयं व चालक को करना चाहिए, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाना चाहिए, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठकर नही चलना चाहिए, आटो, बस आदि में सफर के दौरान लटककर सफर नही करना चाहिए, यातायात नियमों का हमेशा पालन करने एवं अपने परिजन को पालन कराने प्रेरित करने बताया गया। साथ ही ड्रायविंग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया कि पहले लर्निंग लायसेंस बनाया जाता है, जिसमें जन्मतिथि हेतु कक्षा 10 वी अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज का फोटो,ऑख संबंधी परीक्षण रिपोर्ट और शुल्क के साथ आवेदन जिला परिवहन कार्यालय के वेबसाईट में करना होता है।

एक माह बाद लर्निंग लायसेंस जारी कर दिया जाता है,जिसका उद्देश्य आपके वाहन चालन सीखना है, फिर 01 माह बाद स्थायी लायसेंस हेतु आवेदन प्रस्तुत करना होता है, जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा ऑनलाईन आब्जेक्टिव एवं आप्टिकल टेस्ट होता है, उक्त टेस्ट में पास होने के उपरांत ही स्थायी लायसेंस जारी किया जाता है। साथ ही वाहन चालन के दौरान रखी जाने वाले दस्तावेज आर.सी.बुक, ड्राईविंग लायसेंस, फिटनेश प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र, बीमा प्रमाण पत्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए छांयाप्रति रखने या मोबाईल के डिजिटल लॉकर में रखना चाहिए बताकर यातायात नियम संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में शास० उच्च० मा० वि० मोंगरागहन के प्राचार्य श्री धनकेश्वर, शिक्षक श्रीमती सुनीता नाग, श्री विवेक कामड़े, श्रीमिलन राम सिन्हा, श्री शिखरचंद, श्री पन्ना लाल सिन्हा एवं शास० उच्च० मा० वि० मोंगरागहन के 62 छात्र-छात्राएँ एवं शास० उच्च० माध्य० विद्या० अकलाडोंगरी के प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार सोनवंशी, शिक्षक श्री निकेश सिन्हा, श्री गोवर्धन निषाद, श्री ओंकारनाथ बंजारे, श्री मोरजध्वज, श्री राधेश्याम कावड़े एवं यातायात शाखा से आर. गणपत डिंडोलकर, संदीप यादव एवं शास० उच्च० माध्य० विद्या० अकलाडोंगरी के 134 छात्र-छात्राएँ, उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !