नगरी नगर में पहली बार दही हाण्डी लूट का भव्य आयोजन,
35 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई दही हाण्डी को धमतरी की टीम ने लूट कर 21 हजार का प्रथम इनाम अपने नाम किया
नगर के नागरिक पूरे उल्लास के साथ गोविन्दा की धुनों पर झूमते रहे
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सम्राट युवा गणेश उत्सव समिति के द्वारा तैयारी जोर-शोर से की गई। कार्यक्रम शाम को 7 बजे श्रीकृष्ण जी की आरती पूजन के पश्चात आरंभ हुआ, क्रेन के द्वारा 35 फीट ऊंची दही हांडी विशेष लाइटिंग के साथ लटकाई गई। भव्य ध्वनि व प्रकाश व्यवस्था के साथ भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे
उत्तम साहू
नगरी/ सप्त ऋषियों की तपोभूमि नगरी में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दही लूट महोत्सव का आयोजन किया गया, आयोजन समिति के द्वारा बुधवार को नगर के राजा बड़ा मैदान में दही हांडी लूट का भव्य आयोजन किया गया, इस तरह का आयोजन नगरी नगर के इतिहास में पहली बार देखने को मिला, हजारों की संख्या में उपस्थित नगरवासियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला इस कार्यक्रम में 35 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई दहीहंडी को अंततः धमतरी की टीम द्वारा दहीहांडी लूटा कर प्रथम इनाम पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद इस टीम को 21 हजार रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किया गया,
बता दें कि सांकरा रोड बजरंग चौक नगरी में जेवर के नाम पर संचालित ज्वेलरी दुकान के संचालक नगर के सेठ स्व बस्तीमल जी सोनी के सुपुत्र जीनियस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मोहन सोनी परिवार के द्वारा 21 हजार रुपए नगद व एक चांदी का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा तैयारी जोर शोर से की गई थी,कार्यक्रम शाम 7:00 बजे नगर के शहीद स्मारक से श्री कृष्ण जी की पालकी यात्रा निकालकर महा आरती किया गया बिल्लू के क्रेन द्वारा 35 फीट की ऊंची पर दहीहंडी विशेष लाइटिंग के साथ लटकाई गई भव्य ध्वनि डीजे नाग बंधु व प्रकाश व्यवस्था के साथ दीनू एलइडी वॉल आकर्षक फ्लावर डेकोरेशन आकर्षण का केंद्र रहा,भारी संख्या में उपस्थित नगरी नगर के नागरिक पूरे उल्लास के साथ गोविंदा की धुन पर झूमते रहे
सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने सभी गोविंदा टोली से मिलकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी कुरूद से पहुंचे प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा ने भी इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व समस्त नगर वासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व आयोजन समिति को भविष्य में और अच्छे आयोजन करने के लिए सहयोग प्रदान करने की आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन बंटी, सविता सोन हिमांशु सोनी ने किया कार्यक्रम का आभार समिति के सदस्य बलजीत छाबड़ा ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले विकास बोहरा हरीश मालू अनिल वाधवानी मोंटू चोपड़ा सिद्धार्थ चोपड़ा व नगर के समस्त व्यापारी भाइयों का व कार्यक्रम के प्रचार प्रसार व पूरे कवरेज के लिए नगरी नगर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया पोर्टल के समस्त पत्रकार भाइयों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया समिति के सदस्य विकास जैन सौरभ नाग तरुण साहू द्रविड़ साहू रोशन साहू यशवंत साहू ललित निर्मलकर यश संचेती नीरज साहू निखिल नेताम के अथक प्रयास से कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई दी गई,