ब्रह्माकुमारीज सेंटर बेलरगांव में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
उत्तम साहू
नगरी/बेलरगांव - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेलर सेंटर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी प्राजक्ता बहन ने उपस्थित सभी भाई बहनों को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन की बधाई दी, इस दौरान प्राजक्ता बहन ने रक्षाबंधन पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई और बहन का पवित्र बंधन है जिसमें बहन अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधती है, कोई भी आत्मा किसी भी प्रकार के बंधन में बंधना नहीं चाहती हर कोई मुक्त रहना पसंद करता है लेकिन रक्षाबंधन एक ऐसा बंधन जिसमें हर कोई बंधना चाहता है स्नेह का बंधन,परमात्मा के निश्चल,निस्वार्थ, स्नेह का बंधन है,यह बंधन मुक्ति का द्वार है परमात्मा शक्तियां ही हमारा सुरक्षा कवच है इस रक्षाबंधन के त्योहार पर पवित्रता की प्रतिज्ञा के साथ हम स्वयं को परमात्म स्नेह में बांध ले और सच्चा और पवित्रता का रक्षाबंधन मनाए,
भाई हुमित लिमजा ने कहा की भाई और बहन को बेसब्री से इस त्यौहार का इंतजार रहता है, की कब वह दिन आए जब हम अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधे |भाई बहन का यह पवित्र पर्व होता है उन्होंने संस्था के बारे में भी कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था की बहनें जो स्वयं देवी स्वरूप है,परमात्मा ज्ञान देकर मनुष्य से देवता बनाने का कार्य कर रही है जो बहुत ही सराहनीय है,
इस रक्षाबंधन के कार्यक्रम में जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष भाई हुमित लिमजा,दिनेश देवांगन, रामदयाल पालेश्वर, जितेंद्र नेताम, खम्मन लाल साहू, लोकेश देवांगन, वीरेंद्र प्रजापति बीके प्राजक्ता दीदी बीके फुलेश्वरी बहन,बीके दीपिका,बीके मुलेश्वरी बहन, सहित सभी भाई बहन उपस्थित थे,