सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर भारत बंद का नगरी मे दिखा व्यापक असर.. बसों के पहिये थमे,सिर्फ आपातकालीन सेवाएं चालू
बजरंग चौक के सभा में एसटी एससी ओबीसी के लोग हजारों की संख्या में शामिल
उत्तम साहू
नगरी/ सर्व आदिवासी द्वारा भारत बंद के आह्वान का असर नगरी मे व्यापक रूप से देखा गया,सुबह से ही पूरी तरह से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है, वही बसों के पहिये थम गया है सिर्फ आपातकालीन सेवाएं चालू है,
गौरतलब है कि अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति में क्रीमी लेयर के फैसले के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है,एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज यानी 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है. देशभर के दलित और आदिवासी संगठन हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ किया गया है जिसका व्यापक असर विकास खंड मुख्यालय नगरी में देखने को मिला, एससी एसटी एवं ओबीसी के इस महाबंद के दौरान बजरंग चौक नगरी में सभा का आयोजन किया गया जहां पर क्षेत्र भर से आए हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित क्षेत्र के विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, आदिवासी युवा नेता प्रमोद ध्रुव,सर्व आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष अध्यक्ष उमेश देव, पिछड़ा वर्ग कल्याण से अंगेश हिरवानी, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, महेंद्र नेताम, घनश्याम सोरी,नरेश छेदैहा, जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे, साक्षी जी,मोहन पुजारी,एवं एसटी एससी ओबीसी वर्ग के लोग हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।