उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया गया प्रशिक्षण

0

 

 उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया गया प्रशिक्षण


उत्तम साहू 

धमतरी 04 अगस्त 2024/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आज प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक स्तर पर वातावरण निर्माण के लिए डाइट नगरी में विकासखंड कुरुद एवं धमतरी के प्रशिक्षणरत 80 संकुल समन्वयकों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी गई तथा अपने -अपने संकुल क्षेत्र में असाक्षर व्यक्तियों को चिन्हांकित करके 10 असाक्षर व्यक्तियों के पीछे एक स्वयंसेवी शिक्षक तैयार कर साक्षर करने कहा गया। 

इस कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के ऐसे विद्यार्थी जो दसवीं एवं बारहवीं अध्ययनरत हैं, उन्हें स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य करने पर बोर्ड द्वारा 10 अंक बोनस प्रदान किया जाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही सभी संकुल समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर्स को उल्लास नवभारत साक्षरता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डाइट नगरी के सभी संकाय सदस्य एवं कार्यालयीन कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !