बेलरदोना में पार्थवी शिवलिंग का पूजा संपन्न..
उत्तम साहू
मगरलोड / श्रावण मास के तीसरे सोमवार को ग्राम पंचायत बेलरदोना निवासी शिव भक्त सिन्हा परिवार के द्वारा पार्थवी शिवलिंग का पूजा विधि विधान से किया गया, इस अवसर पर रायपुर से पधारे पंडित बृजेश शरण देव ने पूरे विधि-विधान से शिव अनुष्ठान संपन्न कराया। बता दें कि आज पूरे देश में सावन के तीसरे सोमवार को सभी जगहों में श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना मंदिरों में किया जा रहा है जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है। सिन्हा परिवार द्वारा पार्थवी शिवलिंग की पूजा से निश्चित ही सनातन धर्म के प्रति लोगों में जागरूकता का संचार होगा।