बड़े झाड़ के जंगल का दंश झेल रहे हैं मगरलोड नगर पंचायत के निवासी

 बड़े झाड़ के जंगल का दंश झेल रहे हैं मगरलोड नगर पंचायत के निवासी 

गरीब परिवार को नहीं मिल रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस के नेतृत्व में संगठन के द्वारा प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन


उत्तम साहू 

धमतरी/ मगरलोड - नगर पंचायत मगरलोड भैसमुन्डी वार्ड क्रमांक 09,10, 13 ,14 और 15 अभी भी राजस्व रिकार्ड में बड़े झाड़ का जंगल अंकित है। जबकि इन वार्डो में नगर पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, तहसील कार्यालय, महिला बाल विकास ,कृषि उपज मंडी, विश्राम गृह, अनुसूचित जनजाति छात्रावास, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,कृषि विभाग,सहित अनेक शासकीय कार्यालय संचालित है। 



बताना लाजिमी होगा कि इन वार्डो में बसे लोगों को 40 वर्ष हो चुका है और शासन के मूलभूत सुविधाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वच्छता योजना के तहत सभी घरों में 17000,17000 का शौचालय निर्माण, हर घर जल, हर घर नल ,गलियों में स्ट्रीट लाइट, सीसी रोड ,पानी निकासी पक्की नाली निर्माण, मकान टैक्स सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है जिनके पास शासन द्वारा प्रदत्त पट्टा है उसी को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है,इन वार्डो में लगभग 280 परिवार निवासरत हैं माननीय प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नगर की हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण इधर-उधर भटक रहे हैं और आवास के लिए मुंह ताकना पड़ रहा है। आवास की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर सहयोग केंद्र में माननीय टंक राम वर्मा प्रभारी मंत्री जिला धमतरी, संगठन प्रभारी माननीय रूप नारायण सिन्हा , श्रीमती सरला कोसरिया को मांग पत्र सौपा गया । इसमें आवश्यक कार्रवाई हेतु कलेक्टर धमतरी को आदेशित किया है । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस,मंडल प्रभारी राजेंद्र गोलछा ,जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा ,मंडल अध्यक्ष विजय यदु ,पूर्व पार्षद भवानी यादव, मंडल महामंत्री यवन साहू, युवा मोर्चा महामंत्री घनश्याम साहू ,उपाध्यक्ष टिकेश्वर साहू भरदा सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र साहू,नवागांव उप सरपंच सुरेश चेलक सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !