ब्रम्हाकुमारीज सेवा केन्द्र बिरगुड़ी में जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया
उत्तम साहू
नगरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपसेवा केन्द्र बिरगुड़ी के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण के वेशभूषा में मनमोहक आकर्षक झांकियां के साथ दही हांडी उत्सव मनाया गया इस अवसर पर राजयोगिनी बी के दिपीका बहन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि श्री कृष्ण सतयुग के प्रथम प्रिंस राजकुमार के रूप में आठ जन्म लेते हैं जिसके यादगार स्वरूप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाते हैं इसी प्रकार श्रीकृष्ण के जन्म को कारागृह एवं घोर अंधियारे में बताया गया है,
जिसका आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि इस कलयुग रूपी घोर अंधियारे में जब व्यक्ति अपने आत्मा के मूल संस्कारों को भूलकर आसुरी संस्कारों में चलने लगते हैं तब ब्रह्मा के तन में परमात्मा आकर एक नये सतयुगी दूनिया का निर्माण करते हैं जो आज लगभग 88 वर्षों से लगातार चल रहा है जो आज दुनिया के 148 देशों में ब्रह्मकुमारीज के द्वारा सभी आत्माओं को परमात्मा शिव का ज्ञान दिया जा रहा है, परमात्मा के इस ज्ञान से आप सभी अपने भाग्य बना सकते हैं। तत्पश्चात भगवान श्रीकृष्ण के नाम केक काट कर उपस्थित भाई बहनों को प्रसादी (टोली) वितरण कर जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का समापन किया गया,
इस अवसर पर ब्रम्हकुमारी फूलेश्वरी बहन, ब्रम्हकुमारी मूलेश बहन के साथ बिरगुड़ी सेन्टर, सेमरा सेन्टर,बेलर सेन्टर के सभी भाई-बहनों के साथ ही ग्राम के बच्चे माताएं भाई बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।