जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

0

 जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस 

पारम्परिक वेशभूषा में पहुंचे मूल निवासी


उत्तम साहू 

धमतरी, 09 अगस्त 2024/ जिले के पुराना कृषि उपज मण्डी परिसर में आज विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, श्री रामू रोहरा, श्री जीवराखन मराई, श्रीमती चंद्रकला नेताम सहित कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, सी ई ओ ज़िला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने बड़ादेव की पूजा- अर्चना किया तथा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। 



कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोग पारम्परिक परिधान एवं वेश- भूषा के साथ शामिल हुए। इस दौरान विंध्यवासिनी मंदिर से पुराना मंडी तक गाते नाचते हुए रैली निकाली गई।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आदिवासियों के मान सम्मान, एकजुटता, विकास दिखाने का दिन है। उन्होंने कहा कि आदिवासी जल, जंगल, जीवन के सही मायने में रखवाले है। श्री वर्मा ने आदिवासियों के लिए संचालित योजनाओं पीवीटीजी विशेष पिछड़ी जनजाति के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहरों की तरह अब गांवों में भी सुविधाएं दी जायेंगी। ऐसा अवसर एक दूसरे के साथ जुडने व जानने समझने के लिए होता है। एक दूसरे से जुड़ेंगे तो समाज के बारे में जानकारी मिलेगी, समस्या या सुझाव मिलेंगे जिससे समाज की बेहतरी के लिए रास्ते निकलेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी समस्या या बात रखने में संकोच न हो। अपनी बोली भाषा में भी बिना झिझक के समस्या या सुझाव के बारे में बता सकते हैं। समाज के विकास के लिए नवाचार पहल होनी चाहिए जिससे प्रशासन के सहयोग से आगे बढ़ाया जा सके। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम स्थल में लगे स्वास्थ्य, आयुर्वेद, आदिवासी विकास, स्कूल शिक्षा, कृषि, पशुधन, मछली पालन, वन, उद्योग, अंत्यवसाय विकास विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया। आदिवासी समाज की ओर से प्रभारी मंत्री को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रामू रोहरा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय के राज में सभी काम सांय सांय हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की मांग को वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासियों को उनका हक जरूर दिया जाएगा।

      प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने दिलाई हर घर तिंरगा की शपथ

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने 9 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा के तहत शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं तिंरगा फहराऊंगा। हमारे स्वतन्त्रता सेनानी और वीर सपूतों की आवाज का सम्मान करूंगा और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !