राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने हमर घर तिरंगा अभियान का किया आगाज
उत्तम साहू
धमतरी/ 09 अगस्त 2024/ प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने आज जिले के पुराना कृषि उपज मण्डी परिसर से हमर घर तिरंगा अभियान का आगाज किया। मौके पर प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने 9 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपस्थित जनसमुदाय को शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं तिंरगा फहराऊंगा। हमारे स्वतन्त्रता सेनानी और वीर सपूतों की आवाज का सम्मान करूंगा और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगा। इस मौके पर विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम, श्री रामू रोहरा, श्री जीवराखन मराई, श्रीमती चंद्रकला नेताम सहित कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, सी ई ओ ज़िला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित आदिवासी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा जिले के जनपद पंचायत धमतरी - जनपद पंचायत कुरूद - बगदेही,जनपद पंचायत मगरलोड - जनपद पंचायत नगरी - बरबांधा, भीतररास, सियादेही, कमार आवासीय विद्यालय नगरी,बेलरगांव,छिपलीपारा,और सांकरा मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।