CG में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने की तैयारी..आम लोगों से मांगे गए सुझाव
रायपुर/ वन नेशन वन इलेक्शन…इसकी चर्चा देश भर में हो रही है,वहीं इस पर छत्तीसगढ़ सरकार भी विचार कर रही है।जिसके चलते छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होने की संभावना दिखाई दे रही है।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने आम लोगों से ई-मेल के माध्यम से सुझाव मांगा है। अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।समिति को तीन बिंदुओं पर सरकार को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
सुझाव के लिए निर्धारित प्रारूप सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। सरकार ने एक देश एक चुनाव को आधार मानते हुए इस दिशा में काम करना शुरू किया है। सरकार ने तर्क दिया है कि एक साथ चुनाव कराने से वित्तीय व मानव संसाधन की बचत होगी। प्रशासन विभाग को यह सुझाव ई-मेल के माध्यम से …sle-localile2024 atdatecg.gvo.com पर भेजा जा सकता है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी कहा कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इसी दिशा में सोच रही है। निकाय-पंचायती चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। राज्य सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जो सुझावों पर विचार करके तय करेगी। म्युनिसिपल व पंचायती नियमों का भी अध्ययन करेंगे, जिसके बाद समिति की रिपोर्ट पर सरकार निर्णय करेगी।