फरसियाँ स्कूल में स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन

 फरसियाँ स्कूल में स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन

उद्देश्य..भारतीय ध्वज ‘तिरंगा’ के प्रति आम जनता में देश प्रेम की भावना जागृत करना 

 

गाँव के मुख्य मार्ग व चौराहों से गुजरते हुए तिरंगा यात्रा पहुंचे स्कूल. 

उत्तम साहू 

नगरी/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रास व स्काउट गाइड के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत 09 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो। इस अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान व तिरंगा मेला जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।प्राचार्य नीरज सोन ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्यक्रम 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आयोजित किया जाएगा। इस 

कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय ध्वज ‘तिरंगा’ के प्रति गौरव की भावना को बढ़ावा देना और आम जनता में देश प्रेम की भावना को विकसित करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में शिक्षक, विद्यार्थी, रासेयो, स्काउट व रेडक्रास के कैडेट, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। युवा और वृद्ध पुरुष और महिलाएं सभी तिरंगा यात्राओं में शामिल हो सकते है और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कर सकते हैं जिससे राष्ट्रीयता पर गर्व और एकता का अनुभव हो। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गीत व नारा लगाते हुए भव्य आकर्षक तिरंगा रैली गाँव के मुख्य मार्ग व चौराहों से होकर स्कूल तक पहुँची।

इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता निरुपमा श्रीमाली, किरन श्रीमाली, लोमश कुमार पटेल, यशपाल साहू, प्रेमलाल ध्रुव, अरविंद सोम, रेणु सोम, अंजना लाउत्रे, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ऋषिकेश साहू, रेडक्रास प्रभारी देवयानी सोम, मिलेंद्र ठाकुर, स्काउट गाइड प्रभारी शिल्पा मानिकपुरी, त्रिवेणी सूर्यवंशी, चम्पा साहू, वेणुसुधा साहू, ललिता साहू, टिकेश साहू, त्रिलोक कपूर ध्रुव, भगवती ध्रुव, ललिता निषाद, भरत चनाप व समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !