इस बार का जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर रहा खास
बस के जरिए कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचे शिविर स्थल
उत्तम साहू
धमतरी/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की विशेष पहल पर आज धमतरी विकासखण्ड के रांवा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी बस के जरिए शिविर स्थल पहुंचे। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि इससे पेट्रोल-डीजल की खपत तो कम होगी ही, साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। इसके साथ ही जब सभी अधिकारी एक साथ किसी कार्य करने को जाएंगे तो उनमें टीम भावना का भी निर्माण होगा।