भीमा कोटेश्वरधाम परिसर में निकला अजगर..सांप देखने उमड़ी लोगों भीड़..
उत्तम साहू
नगरी/ पवित्र सावन माह में सिहावा नगरी क्षेत्र के कोटाभर्री में स्वयंभू कोटेश्वर धाम परिसर में आज 10 किलो वजन का अजगर सांप देखा गया,जिसे पुजारी ने पकड़ कर रखा है,
अजगर सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है,.....
बता दें की भीमा कोटेश्वर महादेव स्वयंभू शिवलिंग है और काफी प्रसिद्ध है क्षेत्र के लोगों का आस्था इससे जुड़ी हुई है, सावन माह में अजगर मिलने पर लोग इसे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे हैं।