गोरेगांव स्कूल में शाला विकास समिति का हुआ गठन
उत्तम साहू
नगरी- गोरेगांव स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्कूल प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए नवीन शाला प्रबंध एवं विकास समिति का गठन किया गया, शाला प्रबंध एवं विकास समिति अपने बैठक में स्कूल एवं बच्चों के हित में निर्णय पारित कर राशि व्यय करने में सक्षम होगा, इस हेतु उच्च कार्यालय से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी,
इसी परिप्रेक्ष्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोरेगांव में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारद राम साहू व विद्यालय के प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू ने शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी समिति का विस्तार किया जिसमें उपाध्यक्ष श्रीमती देवकी बंजारे,संयोजक के पी साहू, महिला शिक्षक चंद्रप्रभा साहू, पंचायत प्रतिनिधि फूलबाई साहू, शिक्षाविद लेख राम गंगबेर, पुरुष सदस्य चैतू राम साहू, जातेश कुमार साहू ,विनय कुमार साहू, ललित कुमार ध्रुव ,रामकुमार गौर,महिला सदस्य तुलसी साहू, भूपेश्वरी यदुराज, किरण बनपेला ,कृष्णा ध्रुव, ईश्वरी ऐल्मा कै सदस्य मनोनीत किया गया,इस अवसर पर शाला के स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।