सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने दी क्षेत्र वासियों को जन्माष्टमी की बधाई
नगरी/ आज यानी सोमवार, 26 अगस्त को देशभर में बड़े ही धूमधाम और श्रृद्धा भाव के साथ जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जा रहा है। इस पावन पर्व पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने क्षेत्र वासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि कृष्ण ही सत्य हैं, कृष्ण अनंत हैं, कृष्ण अनादि हैं, कृष्ण भगवंत हैं, कृष्ण शक्ति हैं, कृष्ण ही भक्ति हैं। इन शुभकामनाओं के साथ जन्माष्टमी की खूब सारी बधाईयां।