जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का पार्षद ने किया स्वागत
उत्तम साहू
नगरी/ परिक्षेत्रीय यादव समाज नगरी द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपने आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही भक्ति भाव और श्रद्धा पूर्वक धूमधाम के साथ मनाया गया, जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर यादव समाज के द्वारा सामाजिक भवन से शोभायात्रा के साथ श्रीकृष्ण के जीवंत झांकी निकाली गई, इस दौरान सामाजिक महिलाएं अपने सिर में कलश लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुई,
झांकी का प्रदर्शन करते हुए रामनगर बिजली ऑफिस बस स्टैंड बजरंग चौक होते हुए महावीर चौक वार्ड क्रमांक 11 पहुंची जहां पर वार्ड की पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर प्रसादी का वितरण किया गया, यादव बंधुओ के द्वारा यहां पर दही मटकी फोड़ कर रस्मों को पूरा किया, तत्पश्चात पार्षद पूनम छाबड़ा एवं पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा ने नगर यादव समाज के अध्यक्ष नंद कुमार यादव को साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया और समस्त यादव समाज को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी, स्वागत के दौरान मनीष नाहटा दिनेश तिवारी विकास सोनी सौरभ नाग आतिश देवांगन तरुण साहू द्रविड़ साहू नीरज साहू प्रेमजीत छाबड़ा देवीचंद जैन सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे,