स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास कलेक्टर नम्रता गांधी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

0

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास कलेक्टर नम्रता गांधी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा



स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कुरूद विधायक श्री अजय चन्द्राकर होंगे मुख्य अतिथि



उत्तम साहू

धमतरी 13 अगस्त 2024/ जिले में आगमी 15 अगस्त को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व आज डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को स्थानीय डॉ शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कुरूद विधायक श्री अजय चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। गरिमामय समारोह की तैयारी के तहत कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में आज पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव का मंच पर आगमन, परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण का अभ्यास, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर श्री जी.आर. मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कुरूद विधायक श्री अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि होंगे तथा डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात सलामी व राष्ट्रगान तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन होगा।


15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें मो.नं.7389950798

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !